मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना !CM Kisan Samman Nidhi Scheme2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना:30 जून को होगा शुभारंभ समारोह सीएम भजनलाल 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपए ऑनलाइन करेंगे ट्रांसफर

CM Kisan Samman Nidhi Scheme : मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शुभारम्भ समारोह के आयोजन के क्रम में। राज्य सरकार द्वारा किसान उत्थान की दिशा में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत राज्य के पात्र किसानों को प्रति वर्ष राशि 2000/- रूपये तीन किस्तों में दिये जाने की बजट घोषणा की गयी है। योजना का शुभारम्भ दिनांक 30.06.2024 को अपराह्न 12.00 बजे जिला टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया जाना प्रस्तावित है। राज्य स्तरीय समारोह के साथ-साथ सभी जिला मुख्यालयों एवं ब्लॉक व पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी किसानों के बैंक खातों में प्रथम किस्त के रूप में रू. 1000/- डीवीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी। जिला स्तरीय कार्यकम को राज्य स्तर पर आयोजित समारोह को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा तथा समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कतिपय लाभार्थी किसानों से संवाद भी किया जायेगा। करावें- जिला स्तर पर शुभारम्भ समारोह के सफल संचालन हेतु निम्नांकित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित

 

Table of Contents

 राजस्थान के 65 लाख से अधिक पात्र होंगे लाभार्थी

सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

CM किसान योजना में सभी लाभार्थी किसानों को फायदा मिलेगा।

CM-मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान योजना शुरू 30 जून 2024, इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों के लिए था। इसमें वो किसान शामिल थे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कम्बाइन्ड लैंड होल्डिंग (संयुक्त भूमि) थी। जून 2024में स्कीम को रिवाइज किया गया और सभी किसान परिवारों के लिए इसे एक्सटेंड कर दिया गया।

हालांकि, कुछ किसानों को अभी भी इस योजना से बाहर रखा गया है। CM-मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी हैं। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं।

इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे प्रोफेशनल्स के साथ-साथ 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स और पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरने वालों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।

CM-मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना2024 की किस्त कब आएगी हैं?

कल 30 जून दोपहर 12:00 बजे को टोंक के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में शुभारम्भ होगा। सीएम भजनलाल 65 लाख से अधिक किसानों को 650 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने बताया कि किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रुपए तथा दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपए उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के साथ हस्तान्तरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश का किसान अब सम्मान के साथ कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरी कर पाएगा।

अगर किस्त नहीं आई है तो क्या करें?

अगर आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है, या आपकी किस्त से जुड़ी कोई समस्या है, या कोई और अन्य सवाल है तो इसके लिए आपको PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा।

हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद यहां आप अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें। गेट डिटेल्स क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आ जाएगा। यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं। अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुने और नीचे इसका विवरण भी लिखे। अब इसे सब्मिट करें।

नहीं आई है पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, तो ऐसे करें शिकायत

अगर आपके खाते में 17वीं किस्त नहीं आयी है तो आप इसकी शिकायत कर इसके लिए आप अपनी शिकायत लिखकर pmkisan-ict@gov.in या pmkisanfunds@gov.in पर भेजें. इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर 011- 24300606 या 115526 पर कॉल कर सकते हैं. अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो आप 1800115526 पर कॉल भी कर सकते हैं.

अपने पीएम किसान लाभार्थी की स्थिति की जांच करने के लिए, इन सरल चरणों का पालन करें:

    • Visit Official Site: Go to the PM-KISAN portal at https://pmkisan.gov.in.
    • Access ‘Farmer’s Corner’: Click on the ‘Farmer’s Corner’ section found on the homepage.
    • Select ‘Beneficiary Status’: Choose the ‘Know Your Status‘ option to proceed.

  • Enter Required Details: Input either your PM Kisan Registration Number to search for your status.
  • Submit and View Status: Click on the ‘Get OTP’ button and submit the received OTP on the registered mobile number. Your PM-KISAN status, including the status of your payments, will be displayed on the screen.
  • Beneficiary List

    To check the beneficiary list for the PM-KISAN scheme, follow these steps:

    • Access the Official Portal: Visit the PM-KISAN website.
    • Navigate to ‘Farmer’s Corner’: Select the ‘Beneficiary List‘ option available here.
    • Select Your State, District, Sub-District, Block, and Village: Fill in these details from the drop-down menus to narrow down the search to your specific location.Get Beneficiary List Report
  • Submit the Details: After entering all the required information, click on ‘Get Report’ or the submit button to view the list.
  • View Beneficiary List: The list of beneficiaries from your selected area will be displayed, including the status of their benefit disbursement.

PM KISAN 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी

आइए हम आपको बताते हैं की पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन-कौन सी दस्तावेजों की आवश्यकत होती है

  1. जमीन से सम्बंधित जानकारी
  2. Aadhaar Card
  3. बैंक अकाउंट पासबुक‌‌
  4. मोबाइल नंबर
                                   महत्वपूर्ण लेख
अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें Join Now
आधार से पीएम किसान स्टेटस देखें Click Here
अयोग्य किसानों की लिस्ट देखें Click Here
PM KESAN E-KYC करें Click Here
Official Website PM KESAN Click Here
Join on Telegram Join Now

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment